यूरिया लेने के लिए कोरोन गाइडलाइन की उड़ रही है धज्जियां

यूरिया लेने के लिए कोरोन गाइडलाइन की उड़ रही है धज्जियां

.श्री डूंगरगढ़ (भंवर लाल जोशी)। यूरिया के लिए श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के हर गांव से किसान लगातार परेशान हो रहें है परन्तु कोरोना की तीसरी लहर के कहर में ये यूरिया मेला क्षेत्र की सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है। श्रीडूंगरगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति के आगे अलसुबह से भारी भीड़ है और यूरिया की जरूरत बड़ी संख्या में महिलाओं को भी यहां खींच लाई है। ये भीड़ गांवो के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। गांव सांवतसर, तोलियासर, मोमासर, लालासर, देराजसर, जाखासर, बिंझासर, दुसारणा, रिड़ी, सालासर, ऊपनी, पूनरासर में कोरोना पहुँच गया है और ये लापरवाही अन्य गांवो पर भी भारी पड़ सकती है। स्मरण रहें कोरोना की दूसरी लहर के कहर ने क्षेत्र में जो जाने ली थी उस दर्द को आज भी सैंकड़ो घरों में भुलाया नहीं जा सका है। यहां बिना मास्क पहने डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नकों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए व्यापक व्यवस् जरूरत है। इस ओर प्रशासन ध्यान देवें व गहलावती गुलना सुनिश्चित करवाए। बता देवें देर रात यहां एक ट्रक यूरिया पहुंचा तो उपखंड अधिकारी ने इसे थाने में खड़ा करवाया। आज दो गाडिय़ां यूरिया ओर पहुंचने की सूचना भी है। हालांकि लोग लगातार यूरिया वितरण में गड़बड़ी के आरोप लगा रहे हैं परंतु कर्षी विभाग पुरी पारदर्शिता के साथ बंटवाने की बात कह रहा है थाने से गाड़ी को समिति लेजाया गया है व उपखंड अधिकारी से लेकर सभी अधिकारियों को लोगों ने फोन कर दिए हैं कर्षी विभाग के अधिकारी मोके पर पहुंचे है ओर वितरण प्रारंभ कर वाया जा रहा है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |