ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती परीक्षा पर शुरू हुआ विवाद, 23-24 जुलाई को होगी परीक्षा - Khulasa Online ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती परीक्षा पर शुरू हुआ विवाद, 23-24 जुलाई को होगी परीक्षा - Khulasa Online

ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती परीक्षा पर शुरू हुआ विवाद, 23-24 जुलाई को होगी परीक्षा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में 46 हजार 500 पदों पर होने वाली ग्रेड थर्ड टीचर्स की भर्ती का सिलेबस जारी हो गया है। सिलेबस जारी होने के साथ ही भर्ती परीक्षा को लेकर बीकानेर सहित प्रदेशभर में छात्रों का विरोध भी शुरू हो गया है। टीचर बनने की तैयारी कर रहे युवाओं का कहना है कि शिक्षा विभाग ने सिर्फ नंबर के आधार पर सिलेबस जारी किया है। ऐसे में शिक्षा विभाग को जल्द से जल्द पूरा सिलेबस जारी करना चाहिए। ताकि टीचर बनने की तैयारी कर रहे छात्रों को तैयारी के लिए वक्त मिल सके।

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने कहा कि फिलहाल सिर्फ अंकों के आधार पर सिलेबस को बांटा गया है। जबकि रीट में टॉपिक के आधार पर सिलेबस जारी होना चाहिए था। इसके साथ ही सिलेबस में जिन विषयों को शामिल किया गया है। वह टीचर्स भर्ती के लिए काफी टफ है। ऐसे में उस में संशोधन कर फिर से विस्तृत सिलेबस जारी किया जाना चाहिए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26