
बीकानेर में दशहरा कार्यक्रम पर विवाद, स्टूडेंट्स और लेक्चरर को डर!






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड पर होने वाले दशहरा कार्यक्रम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, कॉलेज स्टूडेंट्स और लेक्चरर यहां रावण दहन कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं क्योंकि पिछले कुछ सालों में यहां जबर्दस्त हरियाली की गई है। स्टूडेंट्स और लेक्चरर को डर है कि कॉलेज मैदान में दशहरा कार्यक्रम होने से पौधों को नुकसान होगा।
स्टूडेंट्स ने कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद सलीम से मिलकर कॉलेज मैदान नहीं देने की मांग रखी लेकिन प्रिंसिपल ने असमर्थता जता दी। बाद में संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन के समक्ष भी नाराजगी जताई। इस पर पवन ने कार्यक्रम में सहयोग की अपील करते हुए स्टूडेंट्स की मांग को दरकिनार कर दिया। अब गुरुवार को एक बार फिर स्टूडेंट्स संभागीय आयुक्त से मिलने का कार्यक्रम बना रहे हैं।


