आखिर क्यों देशभर के टेंट डेकोरेटर्स व्यवसायी बीकानेर में एक साथ होंगे, देखे वीडियों - Khulasa Online आखिर क्यों देशभर के टेंट डेकोरेटर्स व्यवसायी बीकानेर में एक साथ होंगे, देखे वीडियों - Khulasa Online

आखिर क्यों देशभर के टेंट डेकोरेटर्स व्यवसायी बीकानेर में एक साथ होंगे, देखे वीडियों

बीकानेर।  खुलासा न्यूज़ राजस्थान टैन्ट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति व ऑल इंडिया टैन्ट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बीकानेर में 17 व 18 सितम्बर को देशभर के टैन्ट व्यवसायी जुटेंगे। जिसमें टैन्ट व्यवसासियों की समस्याओं व मांगों पर मंथन किया जाएगा। पत्रकारों से वार्ता के दौरान एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिन्दल ने बताया कि श्री गणेशम् रिसोर्ट में 13 वां प्रान्तीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। इस अधिवेशन में देशभर के करीब सात हजार से ज्यादा टैन्ट व्यापारी शिरकत करेंगे। इस दौरान टैन्ट से संबंधित सामानों के 40 स्टॉल लगाएं जाएंगे। दो दिवसीय अधिवेशन में राजस्थान के प्रत्येक जिले में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना करने,कोरोना काल में छोटे व्यवसासियों को आर्थिक मदद देने,जीएसटी दर को 18 से 12 प्रतिशत करने,सेवा के्र डिट कार्ड की व्यवस्था शुरू करने की मांगों पर मंथन कर एक मांग पत्र केन्द्र व राज्य सरकार को भेजने का प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष रासबिहारी शर्मा ने बताया कि अधिवेशन के दौरान रक्तदान शिविर,सांस्कृतिक कार्यक्रम,नगर भ्रमण आदि के आयोजन भी होंगे। इस अवसर पर फोल्डर का विमोचन भी किया गया। प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा,प्रदेश महामंत्री पर्वत सिंह भाटी,उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सांखला बीकानेर जिला, सुदर्शन,प्रेम रतन गहलोत,मनोज तिवाड़ी,राजेन्द्र काला,भीमसेन शर्मा,सतीश मलिक,बुलाकी चौधरी,सोहनलाल गोदारा,बसंत चांडक,किशनलाल प्रजापत,चन्द्रकांत भाटी,श्याम सुन्दर मारू,सुरेश बैद,मदन लाल शर्मा,तोताराम,राधेश्याम गहलोत,भागीरथ,मनीष दम्माणी,नंदू सिंह,प्रवीण तिवाड़ी सहित अनेक जने मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26