कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी,एक मृतका के परिजनों ने लगाएं गंभीर आरोप - Khulasa Online कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी,एक मृतका के परिजनों ने लगाएं गंभीर आरोप - Khulasa Online

कोरोना से मौतों का सिलसिला जारी,एक मृतका के परिजनों ने लगाएं गंभीर आरोप

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना से हालात विकट बने हुए है। संक्रमितों की संख्या बढऩे के साथ साथ मौत का आंकड़ा भी नहीं थम रहा है। पिछले चार महीनों में जहां 40 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं पिछले एक साथ में कोरोना से मरने वालों की संख्या 220 से ज्यादा हो चुकी है। रविवार देर रात भी बीकानेर में एक ओर महिला संक्रमित की मौत हो गई। बी के स्कूल के पास रहने वाली 43 वर्षीय रीमा सेंगर को 21 अप्रेल को कोरोना होने पर पीबीएम के वार्ड डी के 10 नंबर बैड पर में भर्ती करवाया गया। जिसने इलाज के दौरान देर रात दम तोड़ दिया।
परिजनों ने लगाएं गंभीर आरोप
मृतका रीमा सेंगर के परिजनों का आरोप है कि वेटिलेटर मशीन में खराबी के चलते उसकी मौत हुई है। मृतका के परिजन ने खुलासा को बताया कि शनिवार रात वेटिलेटर मशीन खराब हो गई। जिसकी शिकायत के बाद करीब 15 से 20 मिनट में मरीज को दूसरी मशीन पर शिफ्ट करने के दौरान उसकी मौत हो गई। यहीं नहीं मरीज के परिजनों का यह भी आरोप है कि एक रेजिडेन्ट चिकित्सक से अनबन के चलते इलाज में कौताही बरती गई। जिसके कारण हमारे मरीज की मौत हुई है। जानकारी यह भी मिली है कि उनके मरीज की शनिवार शाम तक ऑक्सीजन लेवल और अन्य शारीरिक गतिविधियां सामान्य रही। तो अचानक वेटिलेटर में खराबी कैसे आ सकती है। ऐसे में परिजन ने अनबन होने वाले रेजिडेन्ट पर संदेह जाहिर किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26