
डियूटी पर तैनात कांस्टेबल पर चढ़ाई कार





खुलासा न्यूज बीकानेर। बदमाशों के हौसले इस कदर हावी हो गये कि अब पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने से भी नहीं डरते नहीं है। ऐसा ही मामला शुक्रवार रात को शहर के करमीसर चौराहे पर दो कांस्टेबल अपनी डियूटी दे रहे थे तभी एक कार चालक ने एक कांस्टेबल पर कार चढ़ा दी। जानकारी के अनुसार कार में सवार युवक किसी के साथ मारपीट करने आए थे तब पुलिसकर्मियों ने बीचबचाव करने गए तक कार चालक ने गाड़ी से पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी जिससे कांस्टेबल तो बच गया लेकिन हैडकांस्टेबल जगदीश के लग गई जिससे घायल अवस्था में ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जबकि कांस्टेबल निहालचंद के किसी भी तरह की लगी नहीं है। घटना की सूचना के बाद पुलिस विभाग अलर्ट हो गया ।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |