कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हुआ कार्यक्रम चीफ एनरोलर के रूप में ऋषि व्यास ने निभाई भागीदारी

कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हुआ कार्यक्रम चीफ एनरोलर के रूप में ऋषि व्यास ने निभाई भागीदारी

बीकानेर। कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान में प्रदेश में सर्वाधिक सदस्य बनाने वाले 100 चीफ एनरोलर तथा एनरोलर सहित पीसीसी और समस्त जिला कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हुई। बैठक में बीकानेर से इकलौते चीफ एनरोलर के रूप में अशोक गहलोत फैंस क्लब के प्रदेश संयोजक ऋषि कुमार व्यास ने भागीदारी निभाई। वहीं इनरोलर के रूप में अंजना खत्री तथा राजेश दाधीच मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि ऋषि कुमार व्यास अब तक 3 हजार से अधिक नए सदस्य बनाकर जिले में पहले नंबर पर हैं। बैठक में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, पीआरओ श्री संजय निरुपम, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा, एपीआरओ श्री अमित कुमार मौजूद रहे। सभी वरिष्ठ नेताओं ने सदस्यता अभियान के दौरान डिजिटल तरीके से सर्वाधिक सदस्य बनाने वाले चीफ एनरोलर और एनरोलर के कार्यों की भरपूर सराहना की तथा कहा कि पीसीसी से लेकर ब्लॉक स्तर की संगठनात्मक और राजनीतिक नियुक्तियों में इनकी प्रभावी भूमिका रहेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री आवास पर सहभोज का आयोजन भी किया गया। इस दौरान भी मुख्यमंत्री श्री गहलोत मौजूद रहे। सदस्यता अभियान 15 अप्रैल तक सकेगा। इसके बाद एक कर फिर प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |