
हाथ से हाथ जोडो यात्रा के दूसरे चरण मे क्राग्रेस कार्यकर्ता ने रैली निकाली






बज्जू खुलासा न्यूज़ संवाददाता
बीकानेर*तिला राम आर डी 860*कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम हाथ से हाथ करते हुए बज्जू ब्लॉक अध्यक्ष गणपतराम सीगड़ ने कहा कि की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा पार्ट है वर्तमान समय में देश में सांप्रदायिक ताकतों ने जो देश में माहौल पैदा किया है उसे निपटने के लिए गांव ढाणी तक कांग्रेसी कार्यकर्ता जायेगा और आमजन को जागरूक करेगा । बज्जू मंडल अध्यक्ष सुनील गोदारा ने कहा कि कोलायत से विधायक ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शिक्षा को बढ़ावा देते हुए विधानसभा क्षेत्र कोलायत में सात कॉलेज और सैंकड़ों अंग्रेजी मीडियम और हिन्दी की नई स्कूल खोली है। इस दौरान गांव की विभिन्न गलियों में रैली निकाली गई।
बैठक में बज्जू सरपंच कैप्टन मोहनलाल गोदारा, ठेकेदार बाबूलाल बेनीवाल, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल पुनिया, ओपी खीचड़, खम्मूराम जानी, रेवंतराम कुम्हार, आदुराम मेघवाल, लाखाराम सारण, सागरराम गायना आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके साथ ही गजेवाला में मंडल अध्यक्ष अनोपाराम बेनीवाल की अध्यक्षता में मीटिंग हुई जिसमें प्रतापाराम खीचड़, पतराम सारण, हरीराम गोदारा,किशनाराम, पाबूराम मास्टर, मांगीलाल बेनीवाल आदि मौजूद रहे।
नगरासर में मंडल अध्यक्ष बल्लेसिंह देवड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमे गणपतराम सीगड़, पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल डारा, शकता राम पुनिया सरपंच, कैप्टन मोहनलाल गोदारा, सुनील गोदारा, ओपी खीचड़, मेहताब सिंह भाटी, सुनील डूडी आदि उपस्थित रहे।।


