कांग्रेस ने निकाली वाहन रैली

कांग्रेस ने निकाली वाहन रैली


बीकानेर। बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मदनगोपाल मेघवाल ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूर्व व पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं से जनसम्पर्क किया और समर्थकों ने रैली निकाली। एम एम खेल मैदान से उर्जा मंत्री डॉ.बी डी कल्ला ने रैली को रवाना किया। इस दौरान प्रत्याशी मदन मेघवाल,शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत,प्रदेश सचिव जियाउर रहमान,राजकुमार किराडू,पीसीसी सदस्य मकसूद अहमद,गुलाम मुस्तफा,महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़,प्रतिपक्ष नेता नगर निगम जावेद पडिहार,रमजान कच्छावा सहित सैकड़ों की तादात में कांग्रेसजनों ने नत्थूसर गेट,बारह गुवाड़, मोहता चोक, दाऊजी रोड, कोटगेट, जैलवेल रोड, गुर्जरो का मोहल्ला, गोगागेट,गंगाशहर रोड,स्टेशन के आगे होते हुए केईएम रोड,डाकघर से रोशनीघर चौराहा,जस्सूसर गेट होते हुए डागा चौक पहुंचे। जहां कांग्रेस को जीताने का संकल्प लिया गया। इससे पूर्व डॉ कल्ला ने कहा कि भाजपा ने विकास के नाम पर केवल हवाई किले बनाए है। जिले का विकास पिछले दस साल से ठप पड़ा है। रैली में ऊंट व घोडों पर कार्यकर्ता सवार रहे और महिलाएं भी शामिल रही।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |