
भाजपा की दूसरी सूची के बाद कांग्रेस की पहली सूची में बीकानेर की एक विधानसभा






खुलासा न्यूज़ 21 अक्टूबर 20231 अभी अभी बड़ी खबर कांग्रेस की और से आ रही है, पार्टी ने लंबे समय के इंतजार के बाद राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पार्टी ने पहली सूची जारी कर दी है। कांग्रेस के बड़े नेताओं ने सीईसी की बैठक के बाद 33 नामों पर अंतिम मुहर लगा दी है। नेताओं में सीटों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है। पहली सूची में नाम जारी किए गए है। सभी नेताओं ने अपनी राय रखी है और किसी सीट पर विरोध नहीं होने का दावा पार्टी की ओर से किया जा रहा है। श्रीडूंगरगढ़ सीट पर अभी कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। भंवरसिंह भाटी को कोलायत से, मनोज मेघवाल को सुजानगढ़ से, मुकेश भाकर को लाडनूं से, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा से, सचिन पायलट टोंक से, गोविंदसिंह डोटासरा लक्ष्मणगढ़, सीपी जोशी नाथद्वारा से चुनाव लड़गें एवं सादुलपुर से कृष्णा पूनियां को, मंडावा से रिटा चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है। देखें सूची
बीकानेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची शनिवार को जारी कर दी है। केंद्रीय चुनाव समिति ने 33 नामों पर अंतिम मुहर लगाई थी। सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट समेत पहली सूची
में 29 मौजूदा विधायकों के नाम हैं। गहलोत सरदारपुरा और पायलट टोंक से चुनाव लड़ेंगे।
जानिए- किसको कहां से मिला टिकट
सीट उम्मीदवार का नाम
नोहर अमित चाचाण
कोलायत भंवर सिंह भाटी
सादुलपुर कृष्णा पूनिया
सुजानगढ़ मनोज मेघवाल
मंडावा रीटा चौधरी
लक्ष्मणगढ़ गोविंद सिंह डोटासरा
विराटनगर इंद्राज सिंह गुर्जर
मालवीय नगर अर्चना शर्मा
सांगानेर पुष्पेंद्र भारद्वाज
मुंडावर ललित कुमार यादव
अलवर ग्रामीण टीकाराम जूली
सिकराय ममता भूपेश
सवाई माधोपुर दानिश अबरार
टोंक सचिन पायलट
लाडनूं मुकेश भाकर
डीडवाना चेतन सिंह चौधरी
जायल मंजू देवी
डेगाना विजयपाल मिर्धा
परबतसर रामनिवास गावडिय़ा
ओसियां दिव्या मदेरणा
सरदारपुरा अशोक गहलोत
जोधपुर मनीषा पंवार
लूणी महेन्द्र विश्नोई
बायतू हरीश चौधरी
वल्लभनगर प्रीति गजेंद्र शक्तावत
डूंगरपुर (एसटी) गणेश घोघरा
बागीदौरा महेंद्रजीत सिंह मालवीय
कुशलगढ़ रमीला खडिय़ा
प्रतापगढ़ रामलाल मीणा
भीम सुदर्शन सिंह रावत
नाथद्वारा सीपी जोशी
मांडलगढ़ विवेक धाकड़
हिंडौली अशोक चांदना
कांग्रेस ने पहली लिस्ट में तीन हारे हुए उम्मीदवारों को फिर से टिकट दिया है। कुशलगढ़ से बागी चुनाव लडक़र निर्दलीय जीती रमिला खडिय़ा को टिकट दिया है। रमिला के पति हुर्तिंग खडिय़ा पहले कांग्रेस उम्मीदवार रहे थे।मालवीय नगर से अर्चना शर्मा, सांगानेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज और मांडलगढ़ से विवेक धाकड़ पिछला चुनाव हार गए थे, इन्हें फिर से मौका दिया है।अलवर के मुंडावर से पिछला चुनाव बसपा से लड़े ललित कुमार यादव को टिकट दिया है। यह सीट कांग्रेस ने पिछली बार गठबंधन के तहत एलजेपी को दी थी, इस सीट पर बीजेपी जीती थी और ललित यादव बसपा से दूसरे न
ंबर पर रहे थे।


