पश्चिम में भाजपा के जेठानंदा को टिकट मिलने के बाद शहर खुशी का माहौल, देखे वीडियों
बीकानेर। भाजपा ने शनिवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी की जिसमें बीकानेर पश्चिम से जेठानंदा व्यास को टिकट देकर सभी को चौका दिया।जैसे ही पश्चिमी की टिकट की घोषणा में व्यास का नाम आते ही शहर में होली दिपावाली साथ हो जैसा माहौल हो गये लोग एक पटाखे छोड़ कर खुशी मना रहे थे तो दूसरी तरफ गुलाब लगाकर एक दूसरे कार्यकर्ता को बधाई दी। जेठानंदा के घर पर कार्यकर्ताओं की जमकर भीड़ जमा हो गई। इस मौके पर व्यास ने कहा कि पार्टी ने मेरे ऊपर जो भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करुंगा। कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया कि उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया और आज भाजपा पार्टी का टिकट मिला है।