कांग्रेस विधायक ने विधानसभा पर जूते त्यागे ​​​​​​​:बोले- जब तक  जिला नहीं बनेगा, मैं नंगे पैर ही रहूंगा

कांग्रेस विधायक ने विधानसभा पर जूते त्यागे ​​​​​​​:बोले- जब तक  जिला नहीं बनेगा, मैं नंगे पैर ही रहूंगा

बाड़मेर के पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा नहीं होने पर विधानसभा गेट पर अपने जूते त्याग दिए। जूते-मोजे उतारकर विधायक ने उन्हें विधानसभा गेट पर ही छोड़ दिया। विधायक प्रजापत ने कहा मैंने बजट से पहले इसकी प्रतिज्ञा ली थी। आज बजट में बालोतरा को जिला बनाने की मुख्यमंत्री ने घोषणा नहीं की, तो वचन निभाते हुए जूते उतार दिए हैं। मैं तब तक नंगे पैर ही रहूंगा, जब तक बालोतरा को जिला घोषित नहीं कर दिया जाता।

विधायक मदन प्रजापत ने कहा -रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाई पर वचन ना जाई। इसलिए मैंने अपना वचन निभाया है। क्षेत्र की जनता की मांग थी कि बालोतरा जिला बने। बाड़मेर रिफाइनरी समेत कई कारण उन्होंने बालोतरा को जिला बनाने के लिए गिनाए। उन्होंने कहा बालोतरा जब तक जिला नहीं बनेगा तब तक दुख रहेगा। विधायक ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। पार्टी में उनकी आस्था है। उम्मीद है अशोक गहलोत उनकी यह मांग पूरी करेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |