Gold Silver

कांग्रेस नेता जिला परिषद सदस्य दिलेर सिंह भाटी का क्षत्रिय सभा ने किया स्वागत

बीकानेर। क्षत्रिय सभा बीकानेर के तत्वावधान में गंगा गोल्डन जुबली क्लब में सम्भागीय अध्यक्ष करणप्रतापसिंह सिसोदिया केपसा के नेतृत्व में गर्मजोशी के साथ कांग्रेस नेता जोधपुर फलौदी जिला परिषद के वार्ड नम्बर 1 से सदस्य दिलेर सिंह भाटी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
क्षत्रिय सभा के सम्भागीय प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि स्थानीय क्लब में भव्य स्वागत किया गया इस दौरान रनबीरसिंह नोखड़ा, विजयसिंह खारा, युवराजसिंह हाड़ला, आसूसिंह बारू, प्रतापसिंह खिरवा, शम्भूसिंह नरावत, धीरेन्द्रसिंह चोलुखा, गोवद्र्धन सिंह लुहारकी, बजरंगसिंह बांगड़सर, जितेंद्र सिंह राजियासर, शंकर गुर्जर, ऋतिक पारीक, गिरिराज सिंह सांखू सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Join Whatsapp 26