Gold Silver

राहुल की यात्रा से पहले एक्टिव मोड में कांग्रेस, राजस्थान में जल्द होंगी नई राजनीतिक नियुक्तियां

खुलासा न्यूज़ ।  राजस्थान में सियासी संकट के बाद अब कांग्रेसी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उत्साहित हैं. राहुल की यात्रा से पहले राजस्थान कांग्रेस संगठन और सरकार दोनों में सक्रियता तेज हो गई है जहां कांग्रेस संगठन भी प्रदेश में यात्रा को लेकर तैयारियों में जुट गया है।

माना जा रहा है कि कांग्रेस संगठन में काफी समय से पेडिंग चल रही नियुक्तियों को दिवाली बाद निपटा लिया जाएगा, इसके अलावा सरकार संगठन के कई कार्यकर्ताओं को सियासी नियुक्तियों का तोहफा भी दे सकती है.

दिवाली बाद पकड़ेगी राजनीतिक नियुक्तियां रफ्तार
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 14 यूआईटी के अलावा जोधपुर, अजमेर विकास प्राधिकरण में लंबे समय से नियुक्तियों का इंतजार हो रहा है. अब बताया जा रहा है कि यूआईटीज में नियुक्तियों की सूचियां फाइनल कर ली गई हैं जिनमें आबू, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, कोटा, पाली, सीकर, श्रीगंगानगर, सवाईमाधोपुर, उदयपुर का नाम शामिल किया गया है.

सूत्रों का कहना है कि यूआईटी में पहले सभी नियुक्तियां दिवाली के पहले होने के आसार जताए जा रहे थे लेकिन अब माना जा रहा है कि यह लिस्ट दिवाली के कभी भी जारी की जा सकती है.

बता दें कि बीते महीने सरकार पर आए सियासी संकट के बाद प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों में तेजी देखने को मिली है, इसके अलावा कई विधायक भी अपनी डिजायर पर मनमुताबिक अधिकारियों को अपने इलाके में लगवा रहे हैं. आंकड़ों को देखें तो बीते एक महीने में विभिन्न बोर्ड-आयोगों में 100 से ज्यादा नियुक्तियां हुई हैं. इसके अलावा सरकार ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम को लेकर एक प्रदेश स्तरीय कमेटी भी बनाई है.

Join Whatsapp 26