
कांग्रेस ने भी खेला हिन्दू कार्ड, रामनवमी के बाद हनुमान जयंती पर मंदिरों में करवाए सुंदरकांड के पाठ






बीकानेर. राजस्थान में कांग्रेस भी अब हिन्दुत्व की राजनीति करने लगी है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार की ओर से इनदिनों रामनवमी के बाद हनुमान जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे है। इससे पहले रामनवमी पर देवस्थान विभाग के कुछ मंदिरों में कार्यक्रम हुए। शनिवार को हनुमान जयंती पर देवस्थान विभाग के कुछ हनुमान मंदिरों में सुंदरकांड के पाठ करवाए गए है। जानकारों की मानें तो सरकार ने करौली हिंसा के बाद हिन्दू कार्ड खेला है। ऐसे में प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब हिन्दु वोट को साधने की कोशिश में लग गए है। यह पहली बार है कि सरकार की ओर से मंदिरों में सुंदरकांड के पाठ करवाए गए है। ऐसे में अब सरकार चुनावी मोड में नजर आने लगी है। चुनाव अगले साल होने है और चुनाव को देखते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार हिन्दु वोट बैंक को पूरी तरह साधने की कोशिश में लग गई है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इसी माह राजस्थान आने की संभावना है। बीजेपी भी राजस्थान में अगले साल चुनाव को देखते हुए रैलियां व कैम्पन इसी माह से शुरू करने की तैयारी कर रही है। राजस्थान के पूर्वी क्षेत्रों को सबसे पहले साधने का काम करेंगी।
प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से हनुमान जयंती पर प्रदेश के करीब 550 मंदिरों में सुंदरकांड के पाठ करवाए गए है। जिसमें बीकानेर के करीब सात मंदिरों में सुंदरकांड के पाठ करवाए। मजे की बात है कि सरकार ने देवस्थान विभाग को मंदिरों में सुंदरकांड के पाठ करवाने का जिम्मा तो दे दिया, लेकिन सुंदरकांड पाठ करवाने का बजट नहीं दिया। ऐसे में इन सात मंदिरों की ओर से स्वयं अपने स्तर पर सुंदरकांड के पाठ करवाए गए। इन मंदिरों में सुबह 8 से 12 बजे तक सुंदरकांड के पाठ करवाए गए है। मंदिरों में पुजारी अपने स्वयं के स्तर पर सुंदरकांड के पाठ करवाए और देवस्थान विभाग के अधिकारियों ने इन पुजारियों को कहकर सुंदरकांड के पाठ करवाए और इतिश्री कर ली। मजे की बात है कि कांग्रेस की वर्तमान सरकार की ओर से आयोजित हनुमान जयंती पर सुंदरकांड के पाठ करवाए गए और इन कार्यक्रमों में कांग्रेस के कोई बड़ा नेता शामिल नहीं था। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम के लिए किसी बड़े नेता को कहा नहीं गया और न बजट आया है।
बीकानेर में इन मंदिरों में हनुमान जयंती पर करवाए सुंदरकांड के पाठ
– लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में हनुमान मंदिर
– सियाराम गुफा, प्रताप बस्ती स्थित हनुमान मंदिर
– रतनबिहारी पार्क के सामने बड़ा हनुमान मंदिर
– जूनागढ़ के पास हनुमान मंदिर
– पुराना बस स्टैण्ड के पास रघुनाथ जी का मंदिर
– नया कुआं रघुनाथ मंदिर स्थित हनुमान मंदिर
– कोलायत में छह नया मंदिर


