कोलायत पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र पूनियां हुए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित - Khulasa Online कोलायत पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र पूनियां हुए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित - Khulasa Online

कोलायत पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र पूनियां हुए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित

बीकानेर. वर्तमान में कोलायत के पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र पुनिया राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया। पूनिया पूर्व में भी अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अनेक बार विभिन्न पदकों से सम्मानित हो चुके हैं। उनको यह सम्मान जोधपुर महिला थाना में नियुक्ति के दौरान की गई उल्लेखनीय सेवाओं के लिए दिया गया है। हालांकि इसकी घोषणा पूर्व में हो चुकी थी मगर कोरोना संक्रमण काल के कारण अब यह पुरस्कार दिया गया है। जयपुर पुलिस अकेडमी में हुए एक समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूनियां को राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया। उल्लेखनीय है कि साइबर क्राइम, फ्र ॉड, संगठित गिरोह की धरपकड़ तथा गैंगेस्टरों आदि के अपराधों में नरेंद्र पूनियां द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा चुकी है। मूलत: चुरु जिले की राजगढ़ तहसील के रहने वाले नरेंद्र पुनिया राजस्थान सरकार में मंत्री रहे गांधीवादी नेता स्वर्गीय जयनारायण पूनियां के पुत्र है। वह एक दबंग एवं कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी हैए जिन की कार्यशैली की मिसाल पुलिस महकमे में दी जाती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26