UN में निंदा प्रस्ताव- रूस के विरोध में 141 और पक्ष में 5 वोट पड़े, भारत समेत 35 देश वोटिंग से दूर रहे

UN में निंदा प्रस्ताव- रूस के विरोध में 141 और पक्ष में 5 वोट पड़े, भारत समेत 35 देश वोटिंग से दूर रहे

यूक्रेन पर रूसी हमला बुधवार को सातवें दिन भी जारी है। खार्किव समेत कई प्रमुख शहरों में लगातार हमले हो रहे हैं। यहां 24 घंटे में हुए हमलों में 21 लोग मारे गए, 112 घायल हो गए। आज सुबह रूसी पैराट्रूपर्स ने खार्किव में एक अस्पताल पर हमला किया। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि जंग में अब तक लगभग 6000 रूसी सैनिक मारे गए हैं।

UN जनरल असेंबली में बुधवार रात रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। प्रस्ताव के पक्ष में 141 जबकि विरोध में 5 वोट पड़े। भारत समेत 35 देशों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। रूस के पक्ष में वोट करने वाले देश हैं- रूस, बेलारूस, नॉर्थ कोरिया, इरीट्रिया और सीरिया। गैर हाजिर रहने वाले देशों में भारत, चीन, पाकिस्तान, इराक और ईरान शामिल हैं।

दूसरी तरफ, यूक्रेन और रूस के बीच पोलैंड में कुछ देर में बातचीत शुरू हो सकती है। दोनों देशों के डेलिगेशन मीटिंग वेन्यू के लिए निकल चुके हैं। इधर, रूस ने पहली बार माना है कि जंग में उसके 498 सैनिक मारे गए हैं, जबकि करीब 1500 को बंदी बनाया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |