
बीकानेर एक्सप्रेस हादसा : गंगाशहर में बढ़ी चिंता, सेठिया दंपती बोले- हमारी किस्मत थी, जो बच गए






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर से मंगलवार देर रात पौने दो बजे गुवाहाटी के लिए रवाना हुई बीकानेर एक्सप्रेस जलपाईगुड़ी व मैनागुड़ी के बीच पटरी से उतर गई। इस हादसे में अभी तक पांच लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद से बीकानेर के गंगाशहर में सबसे ज्यादा चिंता बढ़ गई है। दरअसल, इसी एरिया के सबसे ज्यादा लोग गुवाहाटी में रहते हैं। वायदा व्यापारी पुखराज चोपड़ा ने बताया कि इस गाड़ी में बीकानेर के काफी लोग हैं और हम उनका पता लगाने में जुटे हुए हैं। बीकानेर के अलावा नोखा से भी कुछ लोग इस गाड़ी में सवार हुए हैं।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि बीकानेर के कितने लोगों की मौत हुई है ?
308 लोग बीकानेर से चढ़े थे, इनमें से 117 यात्री हादसे से पहले के स्टेशनों पर उतर गए थे। हादसे के समय ट्रेन में बीकानेर से चढ़े 191 यात्री सवार थे। अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि दुर्घटना में कितने लोगों की मौत हुई है।


