इंग्लिश मीडियम स्कूल में कम्प्यूटर, प्रिंटर व रिवॉल्विंग चेयर भेंट की

इंग्लिश मीडियम स्कूल में कम्प्यूटर, प्रिंटर व रिवॉल्विंग चेयर भेंट की

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज अर्जुनसर की नई इंगलिश मीडियम स्कूल को गोदारा पेट्रोलियम एवं सिद्धि विनायक ऑटोमोबाइल की तरफ से एक कंप्यूटर, एक प्रिंटर एवं एक रिवॉल्विंग चेयर कुल 50000 पचास हजार रुपए की भेंट दी गई। इस मौके पर केवीवीएस चेयरमैन लाधू राम थालोड़ नरेन्द्र कड़वासरा हरी गोदारा एवं स्कूल का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा। चेयरमैन लाधु राम थालोड़ ने कहा नव स्थापित स्कूल में संसाधनों की कमी नही आने दी जाएगी बच्चों की शिक्षा के लिए इसी तरह हमेशा सहयोग करते रहेंगे शाला परिवार की ओर से भामाशाह नरेंद्र कड़वासरा और हरी गोदारा का धन्यवाद ज्ञापित किया गया

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |