एक बार फिर पीबीएम की व्यवस्थाओं को लेकर संभागीय आयुक्त एक्शन मोड़ में, दे डाली नसीहत - Khulasa Online एक बार फिर पीबीएम की व्यवस्थाओं को लेकर संभागीय आयुक्त एक्शन मोड़ में, दे डाली नसीहत - Khulasa Online

एक बार फिर पीबीएम की व्यवस्थाओं को लेकर संभागीय आयुक्त एक्शन मोड़ में, दे डाली नसीहत

बीकानेर. संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के.पवन ने पीबीएम अस्पताल के जन्म मृत्यु पंजीयन कार्यालय को प्रात: 10 से सायं 5 बजे तक अनिवार्य रूप से खुला रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस दौरान यदि कार्यालय बंद पाया गया तो जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। संभागीय आयुक्त ने बताया कि बुधवार को इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई कि कार्यालय दोपहर 3 बजे बंद हो जाता है और इसके बाद आम आदमी का कार्य नहीं हो पाता। इस पर संभागीय आयुक्त ने शिकायत को क्रॉस वेरिफ ाई करवाया। इस दौरान कार्यालय बंद मिला। इसके मद्देनजर उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित समयावधि में कार्यालय बंद पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोताही अस्वीकार्य होगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26