बैंक से जुड़े महत्वपूर्ण काम निपटा लें, मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

बैंक से जुड़े महत्वपूर्ण काम निपटा लें, मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

बीकानेर. देश में मार्च को महीना शुरू हो गया है। इस महीने होली भी है और लोग अपने-अपने क्षेत्रों की छुट्टियों की लिस्ट देखने में लगे है। अगर बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो बैंक से लोगों का काफ ी काम रहता है। ऐसे में अगर आपका भी बैंक से कोई महत्वपूर्ण काम है तो पहले छुट्टियों की लिस्ट पढ़ लें। आरबीआई द्वारा मार्च 2022 के लिए बैंक हौलिडेज की लिस्ट जारी की है। अगर आप भी मार्च में बैंक संबंधित कोई काम निपटाना चाहते हैं तो एक बार जरूर देख लेंए कहीं बाद में पचताना ना पड़े।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार मार्च महीने में कुल 13 दिनों के अवकाश रहेंगे। जिसमें से 4 रविवार भी हैं। हालांकि यह सभी छुट्टियां ऐसी नहीं हैं जो पूरे देश में एक साथ लागू होती हैं। कुछ छुट्टियां ऐसी भी हैं जो राज्यों के हिसाब से लागू होंगी। इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्टी रहती है।

1 मार्च. महाशिवरात्रि
3 मार्च. लासार
4 मार्च. चपचार कुट
6 मार्च. रविवार
12 मार्च. शनिवार
13 मार्च. रविवार
17 मार्च. होलिका दहन
18 मार्च. होली/धुलेटी
19 मार्च. होली
20 मार्च. रविवार
22 मार्च. बिहार दिवस
26 मार्च. शनिवार
27 मार्च. रविवार

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |