
बीकानेर निगम में करप्शन की मिली शिकायत, अचानक संभागीय आयुक्त पहुंचे तो मचा हड़कंप





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर नगर निगम में करप्शन की शिकायत मिलने के बाद तुरंत संभागीय आयुक्त नीरज के पवन निगम पहुंचने से अधिकारियों व कर्मचारियों में एकबारगी हड़कंप मच गया। संभागीय आयुक्त ने निगम कार्यालय का औचक निरीक्षक किया और बाद में अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में डीसी पवन ने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई और जनहित के कार्य त्वरित करने के निर्देश दिए। इस दौरान निगम आयुक्त सिद्धार्थ सहित अन्य अधिकारी भी साथ रहे।बता दें कि पार्षदों ने निगम में करप्शन का आरोप लगाया था और एक डीटीपी को लेकर भी शिकायत की गई। एसे में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन नगर निगम पहुंचे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



