
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के लिए इन तीन चेहरों में टक्कर, 14 नेताओं के फॉर्म हो सकते हैं रिजेक्ट






खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में होने जा रहे यूथ कांग्रेस चुनाव में एक बार फिर दो खेमों के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी। यूथ कांग्रेस चुनाव में नामांकन भरने के बाद नेताओं की स्थितियां साफ हो गई हैं। यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के लिए 29 नेताओं ने नामांकन दाखिल किया है। हालांकि इनमें 14 ऐसे हैं जो कांग्रेस की दो दिन पहले जारी की गई सूची में नहीं थे। छटनी के दौरान इनका फॉर्म रिजेक्ट होने की संभावना है। ऐसे में मुख्य रूप से 15 प्रत्याशियों के बीच प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव होगा।
पार्टी के अनुसार परफॉरमर में ये होंगे दावेदार
प्रदेशाध्यक्ष के लिए जिन्होंने नामांकन भरा है। उनमें पार्टी की दो दिन पहले जारी हुई लिस्ट के अनुसार 15 चेहरे हैं। इनमें अभिमन्यु पूनिया, अजय जैन, अरबाब खान, आशीष बैरवा, अशोक कुल्हडिय़ा, सीपी मीणा, डिम्पल सिंधल, पूजा भार्गव, राकेश गुर्जर, राजेश रालिया, राकेश मीणा, सतवीर चौधरी, सुरेंद्र मूंड, विकास कुमार व्यास और यशवीर सूरा हैं। प्रमुख नामों में दुष्यंत सिंह, पूजा वर्मा और कांता ग्वाला वो चेहरे हैं जिन्होंने नामांकन नहीं भरा है।
अभिमन्यू, सतवीर और राकेश मीणा में होगा मुकाबला
कई दावेदारों के नाम भरने के बावजूद प्रमुख मुकाबला अब तीन चेहरों में होगा। इनमें सबसे पहला नाम अभिमन्यू पूनिया, दूसरा नाम सतवीर चौधरी और तीसरा नाम राकेश मीणा का है। इन्हीं तीनों चेहरों के बीच प्रदेशाध्यक्ष की जंग होगी। इनमें भी पूनिया और सतवीर चौधरी को लेकर दो धड़ों में लड़ाई देखने को मिल सकती है। पूनिया और चौधरी दोनों विरोधी गुट से हैं।


