शिविर में आकर पा रहे है रोगों से निदान,मारू ने किया शिविर का अवलोकन - Khulasa Online शिविर में आकर पा रहे है रोगों से निदान,मारू ने किया शिविर का अवलोकन - Khulasa Online

शिविर में आकर पा रहे है रोगों से निदान,मारू ने किया शिविर का अवलोकन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। धर्मचंद भीखम चंद पुगलिया चैरिटेबल ट्रस्ट श्री डूंगरगढ़ कोलकाता द्वारा श्रीडूंगरगढ़ के सेवाभावी सामाजिक कार्यकर्ता भामाशाह धर्मचंद पुगलिया की स्मृति में आयोजित निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के प्रति लोगों का काफी रुझान है। वर्षों पुराने रोगी इस प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में सुबह से दोपहर तक काफी संख्या में आ रहे हैं ।प्राकृतिक चिकित्सा के अनुभवी चिकित्सक राधेश्याम पारीक एवं चिकित्सक रविप्रकाश पारीक की देखरेख में कब्ज,गैस,सिरदर्द,अनिद्रा,गर्दन दर्द,कंधों का दर्द,पीठ का दर्द,कमर का दर्द,घुटनों का दर्द समस्त जोड़ों का दर्द,गठिया बाय मधुमेह मोटापा,श्वेत प्रदर आदि का उपचार योगी क्रिया प्राणायाम आसन प्राकृतिक चिकित्सा मिट्टी तेल मालिश आहार सुधार के द्वारा किया जाता है ।श्री डूंगरगढ़ में निशुल्क चिकित्सा शिविर दूसरी बार धर्मचंद भीखम चद पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जन भावना अनुसार लगाया जा रहा है। शिविर तीसरे दिन रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा में चल रहे प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का अवलोकन करने के बाद बताया कि इस शिविर में बहुत पुरानी बीमारियों वाले रोगी आ रहे हैं ।तथा 3 दिन में आने वाले कई लोगों ने बीमारी में सुधार होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। निशुल्क शिविर 31 अक्टूबर तक चलेगा। शिविर में आगुंतकों के लिए तोलाराम पुगलिया व श्रीमद् आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान श्री डूंगरगढ़ स्टाफ के द्वारा बहुत ही अच्छी व्यवस्था कर रखी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26