कॉमेडियन सीतू वर्मा ने गीत के पोस्टर का किया विमोचन - Khulasa Online कॉमेडियन सीतू वर्मा ने गीत के पोस्टर का किया विमोचन - Khulasa Online

कॉमेडियन सीतू वर्मा ने गीत के पोस्टर का किया विमोचन

 

बीकानेर।राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर राजस्थानी एंथम गीत लांच होगा। चोहिलांवाली के मशहूर कॉमेडियन सीतू वर्मा, प्रतिज्ञा, राधे वर्मा और रामचन्द्र वर्मा ने म्हारी जबान राजस्थानी एंथम के पोस्टर का विमोचन किया। सीतू वर्मा ने कहा कि राजस्थानी भाषा की मान्यता को ध्यान में रखते हुए यह गीत गाया गया है। गीतकार और गायक नरेंद्र खटोड़ के गाए इस गीत को 29 मार्च को शाम 6 बजे खटोड़ राजस्थानी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। राजस्थानी भाषा ने हमें जो प्यार दिया है उसका कर्ज उतारने के लिए राजस्थानी कलाकार दिन रात मेहनत कर रहे हैं। भारत के सबसे बड़े वीर प्रदेश की भाषा को मान्यता ना होना बहुत ही शर्म की बात है। नरेंद्र खटोड़ ने राजस्थानी के लिए काम कर रहे समस्त उर्जावान राजस्थानीयों को यह गीत समर्पित किया है।

राजस्थानी को व्यवहार की भाषा बनाकर आम आदमी तक पहुंचाने वाले आपणो राजस्थान आपणी राजस्थानी के हरीश हैरी ने कहा कि युवाओं के बीच राजस्थानी भाषा फैशन बनती जा रही है। सोशल मीडिया पर राजस्थानी का अपना साम्राज्य इतना बढ़ता जा रहा है कि आने वाले समय में उसे तोड़ना असंभव हो जाएगा। इस गीत में नरेंद्र खटोड़, मैनपाल खटोड़, सीतू वर्मा, हरीश हैरी, पवन सारस्वत, आर के सुथार, राकेश भाटी, विनोद सुथार, कनु शेखावत, प्रेम भाटी, राजेश गोदारा, संदीप स्वामी, रणवीर माकड़, विजयपाल, गुरदयाल, कैमरामैन नव राय, एडिटर जय राय, डायरेक्टर हरविंदर बराड़, देशराज, मनसुराम खटोड़, भागीरथ सहित अनेक ग्रामीणों ने अभिनय किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26