कॉलेज स्टूडेंट्स ध्यान दें!: ऑनलाइन व ऑफलाइन कब शुरू होगी क्लास, सब कुछ जानिए

कॉलेज स्टूडेंट्स ध्यान दें!: ऑनलाइन व ऑफलाइन कब शुरू होगी क्लास, सब कुछ जानिए

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने एक संशोधित कार्यक्रम जारी करके फर्स्ट इयर में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फीस जमा कराने की लास्ट डेट अब नौ अक्टूबर कर दी है।

अतिरिक्त आयुक्त त्रिभुवनपति की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अब शनिवार दोपहर दो बजे तक डॉक्यूमेंट का सत्यापन कराने के बाद ईमित्र पर पोस्टिंग करवाई जा सकेगी। इसी के साथ नौ अक्टूबर को ही ऑनलाइन फीस जमा हो सकेगी। जिन स्टूडेंट्स को एडमिशन मिल जायेगा, उनकी पहली लिस्ट 11 अक्टूबर को जारी की जायेगी। इस लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स को सेक्शन और सब्जेक्ट्स 12 अक्टूबर तक होगा। फर्स्ट इयर की क्लासेज 18 अक्टूबर से ऑनलाइन या फिर ऑफ लाइन शुरू हो जायेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |