माणकासर में कलक्टर मेहता का स्वागत,सरपंच ने बताई गांव की समस्याएं

माणकासर में कलक्टर मेहता का स्वागत,सरपंच ने बताई गांव की समस्याएं

खुलासा न्यूज,बीकानेर।माणकासर पधारने पर कलेक्टर नमित मेहता का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सरपंच जयसुख सिगड़ के नेतृत्व में ग्राम वासियों ने साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान
जिला परिषद सीईओ ओमप्रकाश,बज्जू एसडीएम जयपाल सिंह राठौड़,बज्जू तहसीलदार तथा जिले एवं ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।सरपंच जयसुख सिंगड़ ने गांव की मुख्य समस्या से जिला कलेक्टर को अवगत कराया
1. पशु हॉस्पिटल के लिए के लिए भूमि आवटंन
2. गांव में खेल मैदान हेतु भूमि आवंटन के लिए
3. विद्यालय के अंदर महिला टीचर वह पीटीआई के लिए
4.चिकित्सा व्यवस्था में सुधार एवं आयुर्वेदिक डॉक्टर की नियुक्ति हेतु
5. लाइट की व्यवस्था एवं गांव में से जो लाइन गुजर रही है उसको बाहर शिफ्ट करने के लिए और लूज तारों को सही करने के लिए
6. पंचायत की संपूर्ण गोचर भूमि का सीमा ज्ञान करने हेतु
7.गौशाला हेतु भूमि आवंटन करवा कर राज्य सरकार से अनुदान दिलवाना।
8.पेयजल हेतु सार्वजनिक स्थानों पर हैंडपंप की व्यवस्था।
9. पंचायत में कटानी रास्ता खोलने हेतु
10.दीनदयाल एवं सौभाग्य योजना से वंचितों को विधुत कनेक्शन दिलवाने हेतु। 11.डिग्गी की साफ सफाई एवं बंद पड़े पानी के फिल्टर चालू करने हेतु 12.गिरदावरी से वंचित किसानों की समय पर गिरदावरी करवाने हेतु एवं तमाम महत्वपूर्ण गांव की समस्या कलेक्टर महोदय के सामने रखी। कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से इन समस्याओं को निस्तारण करने की बात कही।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |