यात्री गण कृपया ध्यान दे इस स्पेशल रेल सेवा का स्थान किया परिवर्तन - Khulasa Online यात्री गण कृपया ध्यान दे इस स्पेशल रेल सेवा का स्थान किया परिवर्तन - Khulasa Online

यात्री गण कृपया ध्यान दे इस स्पेशल रेल सेवा का स्थान किया परिवर्तन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। गाड़ी सं. 04789-04790 रेवाड़ी -बीकानेर- रेवाड़ी अनारक्षित स्पेशल रेल सेवा के रेवाड़ी से प्रस्थांन समय में परिवर्तन किया गया है । वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि गाड़ी सं. 04789-04790 रेवाड़ी -बीकानेर- रेवाड़ी अनारक्षित स्पे्शल रेल सेवा 06.03.21 से आगामी आदेश तक रेवाड़ी से प्रात: 04.35 बजे की जगह 04.30 बजे रवाना होकर बीकानेर दोपहर 13.20 बजे पहुंचेगी।  06.03.21 से आगामी आदेश तक बीकानेर से दोपहर 14.10 बजे रवाना होकर रेवाड़ी रात्रि 23.00 बजे पहुंचेगी। ये रेलसेवा डहीना जैनाबाद, महेन्द्र गढ़, लोहारू, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़ मार्ग से होकर सभी स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए चलेगी । इसमें 08 साधारण व 02 एसएलआरडी सहित कुल 10 कोच होंगे ।
द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का आंशिक रद्दकरण
रेलवे प्रशासन द्वारा किसान आंदोलन के कारण अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा को आंशिक रद्द किया जा रहा है।
आंशिक रद्दकरण (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 09611, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल  04.03.21 को अजमेर से रवाना होने वाली रेलसेवा 05.03.21 को जालंधर सिटी-अमृतसर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 09614, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल  05.03.21 को अमृतसर-जालंधर सिटी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी अर्थात जालंधर से रवाना होगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26