
बीकानेर में सर्द हवाओं ने छुड़ाई लोगों की कंपकंपी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर जिले में कड़ाके की ठंड ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी है। शनिवार को जिले के कई इलाकों में घना कोहरा छाया नजर आया। इस दौरान दृश्यता 100 मीटर से भी कम रही। घने कोहरे के कारण सड़क पर गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। सुबह चली सर्द हवाओं से तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 3.1 डिगी पर आ गया। घने कोहरे और सर्दी के चलते लोगों की दिनचर्या भी काफी प्रभावित हुई है। कोहरे के चलते यात्रा करने वाले यात्रियों को सर्दी का सामना करना पड़ा। लोगों ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के पास अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाई।


