Gold Silver

ठंडे पानी के वाटर कूलर का उद्घाटन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। निर्जला एकादशी पर नापासर निवासी ब्रजरतन सोमाणी शिव सोमाणी ने अपने पिता मालचंद व माता सोमाणी की प्रेरणा से राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान बीकानेर में छात्रों के लिए ठंडे पानी के वाटर कुलर का उद्घाटन संस्थान के प्राचार्य प्रकाश चन्द्र जाटोलिया ने किया। इस मौके पर राजेश सारस्वत सहित कॉलेज के स्टॉफगण भी मौजूद रहे। इस दौरान जाटोलिया ने इस गर्मी में ठंडे पानी की व्यवस्था होने से यहां आने वाले विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। उन्होंने दानदाताओं का आभार प्रकट करते हुए आज के दिन इस प्रकार के पुण्य कार्य को सार्थकता वाला बताया।

Join Whatsapp 26