Gold Silver

सीएमएचओ ने सोशल मीडिया पर गैर शालीन भाषा लिखी

सीकर। सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी अब नए विवाद में फंस गए हैं। वाट्सएप ग्रुप में लिखी गई गैर शालीन भाषा और अपशब्दों को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया है। सरकारी स्कीमों के क्रियान्वयन के लिए बनाए वाट्सएप ग्रुप डीएम सीकर और जयपुर डिवीजन मेडिकल डिपार्टमेंट ग्रुप पर पोस्ट डालकर उच्चाधिकारियों पर टीका-टिप्पणी करने वाले सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी को ग्रुप से हटा दिया गया है। डीएम सीकर ग्रुप से कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी और जयपुर डिवीजन मेडिकल डिपार्टमेंट ग्रुप से उन्हें संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने रिमूव किया है।
दोनों अधिकारियों ने सीएमएचओ को रिमूव करने से पहले कार्रवाई के लिए चेताया, लेकिन उन्होंने जो पोस्ट ग्रुप में डाली, उसे नहीं हटाया। इसके बाद दोनों ग्रुप से उन्हें हटा दिया गया। हालांकि रविवार को सीएमएचओ को जयपुर डिवीजन मेडिकल डिपार्टमेंट ग्रुप से वापस जोड़ा गया है। गौरतलब है कि सीएमएचओ को जो चार्जशीट सौंपी गई है। उसमें भी सोशल मीडिया पर गैर शालीन भाषा का प्रयोग करने के आरोप है।
सीएमएचओ फिर वीसी से नदारद, नोटिस दिया जाएगा
सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी सोमवार को फिर संभागीय आयुक्त की संभाग, जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस से नदारद रहे। रविवार को डॉ अजय चौधरी कलेक्टर द्वारा बुलाई गई टीकाकरण रिव्यू मीटिंग से गायब रहे थे। वीसी के जरिए हुई समीक्षा बैठक में सीएमएचओ ने गैर हाजिर रहने के लिए कलेक्टर से परमिशन नहीं ली। संभागीय आयुक्त ने पूर्व सूचना एवं अनुमति के अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर को सीएमएचओ अजय चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। इधर सोमवार को रविवार की मीटिंग से गायब रहने पर नोटिस जारी कर दिया है।

Join Whatsapp 26