Gold Silver

सीएमएचओ मीणा आये एक्शन मोड पर,तीन कर्मचारियों को दिया नोटिस

बीकानेर। हमेशा अपने काम के लिए पहचाने जाने वाले सीएमएचओ बीएल मीणा की वापसी होते ही मीणा अपने पुराने अंदाज में आ गये। गुरुवार सुबह ही अपने ही विभाग का निरीक्षण करने खारा व जामसर अस्पताल जा पहुचे जहां डॉ मीणा खारा सबसेंटर बंद मिला। जबकि यह वैक्सीनेशन का सेंटर है। यहां की एएनएम को नोटिस जारी किया गया है। वहीं जामसर पीएचसी के इंचार्ज व एल एच सी को भी नोटिस थमाया गया है। मीणा ने खुलासा से बात करते हुए बताया कि ओमिक्रॉन जैस खतरनाक वायरस फैलने के दौरान ही अगर वैक्सीन सेंटर बंद मिलना बड़ी लापरवाही है किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जायेगी। यह निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा।

Join Whatsapp 26