सीएमएचओ डॉ. मीणा की दीपोत्सव पर शुभकामनाएं, की ये अपील

सीएमएचओ डॉ. मीणा की दीपोत्सव पर शुभकामनाएं, की ये अपील

बीकानेर। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने दीपावली पर शहरवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है। साथ ही डॉ. मीणा ने दीपावली के अवसर पर समस्त जिलावासियों से आतिशबाजी से बचने और प्रदूषण रहित दीपावली मनाने की भी अपील की है। डॉ. मीणा ने कहा कि इस वर्ष गंभीर महामारी को देखते हुए हमें अतिरिक्त सावधानी रखने की आवश्यकता है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि वे जीवन रक्षा का अपना फर्ज निभाते हुए आतिशबाजी से बचें और प्रदूषण रहित दीपावली मनाएं। साथ ही बाजार से खरीददारी करते वक्त सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें और मास्क जरूर लगाए रखे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने भी आमजन के हित में आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने कहा कि आइए हम सब मिलकर रोशनी का त्योंहार दीपावली मनाएं और नियमों की अनुपालना कर दूसरों के जीवन में भी खुशी की रोशनी लाएं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |