बीजेपी ने जारी की राज्य प्रभारियों की लिस्ट, भूपेंद्र यादव और विजयवर्गीय को मिला इनाम - Khulasa Online बीजेपी ने जारी की राज्य प्रभारियों की लिस्ट, भूपेंद्र यादव और विजयवर्गीय को मिला इनाम - Khulasa Online

बीजेपी ने जारी की राज्य प्रभारियों की लिस्ट, भूपेंद्र यादव और विजयवर्गीय को मिला इनाम

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को राज्य के प्रभारियों की लिस्ट जारी की है. भूपेंद्र यादव को बिहार विधानसभा चुनाव और गुजरात उपचुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है.  उन्हें फिर से बिहार और गुजरात का प्रभारी बनाया गया है.

वहीं, कैलाश विजयवर्गीय को एक बार फिर से पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया गया है. बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय मौजूदा समय में बंगाल के प्रभारी हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में राज्य में बीजेपी को बंपर सफलता दिलाई थी. कैलाश विजयवर्गीय के प्रभारी रहते बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल में 18 सीटें जीती. वहीं, पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा का चुनाव भी होना है. इसे ध्यान में रखते हुए पार्टी ने एक बार फिर उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है.

वहीं, बीजेपी के पूर्व महासचिव राम माधव को किसी भी प्रदेश के प्रभार की जिम्मेदारी नहीं दी गई है. पहले उनके पास मणिपुर और जम्मू कश्मीर का प्रभार था. इसके अलावा महासचिव अनिल जैन और सरोज पांडेय को भी किसी प्रदेश की जिम्मेदारी नहीं दी गई है.

टीवी पर पार्टी का पक्ष रखने वाले प्रवक्ता संबित पात्रा को मणिपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. तो वहीं महासचिव मुरलीधर राव को मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा राधामोहन सिंह को उत्तर प्रदेश, नलिन कोहली को नागालैंड, अरुण सिंह को पंजाब, विनोद सोनकर को त्रिपुरा की जिम्मेदारी दी गई है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26