Gold Silver

सीएम ने अगले बजट को लेकर कर दिया ऐलान, मिलेगी बंपर नौकरियां

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर के दौरे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आदर्श स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि 1 लाख युवाओं को नौकरी दे दी है और एक लाख नौकरी प्रोसेस में है। अशोक गहलोत ने कहा कि एक करोड़ 33 लाख महिलाओं को स्मार्ट फ ोन फ ्री में दिए जा रहे हैं। साथ ही गहलोत ने कहा कि अगला बजट इससे भी शानदार होगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक.एक परिवादी से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनाण् साथ ही उनकी जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिलायाण् सीएम ने कहा कि पूरे देश का कर्मचारी दुखी और चिंतित है। मैंने मानवीय दृष्टिकोण देखते हुए पुरानी पेंशन को बहाल किया है। पुरानी पेंशन लागू करने के लिए पूरे देश में कर्मचारी सरकारों से मांग कर रहे हैं। सरकार बदलते ही कांग्रेस की योजनाओं को बीजेपी बंद कर देती है।

इस दौरान बाड़मेर जिले के रीढ़ की हड्डी पीड़ित दिव्यांगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर अपनी दयनीय स्थिति को बयां कर जिले के 300 पीड़ितों को विशेष राहत सहायता दिलाने और उनके बच्चों को 2500 रुपए प्रति माह पेंशन देने की मांग की। वही इस दौरान दलित समुदाय के लोगों ने बलात्कार पीड़िता के साथ सीएम गहलोत से मुलाकात कर कथित आरटीआई एक्टिविस्ट आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।

दौरे के दौरान सीएम अशोक गहलोत के साथ प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी और अल्पसंख्यक मंत्री साले मोहम्मद, पूर्व मंत्री हरीश चौधरी, विधायक मेवाराम जैन मदन प्रजापत, संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा, जोधपुर रेंज आईजी सहित जिले के सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रशासनिक अधिकारियों को आमजन की जल्द समस्या समाधान के दिशा निर्देश दिए।

Join Whatsapp 26