सीएम गहलोत लेंगे पुलिस अधीक्षकों की क्‍लास

सीएम गहलोत लेंगे पुलिस अधीक्षकों की क्‍लास

 

जयपुर।प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक करने जा रहे हैं। शाम 4 बजे होने से होने वाली इस बैठक में पुलिस अधीक्षकों के साथ ही गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर और गृह विभाग के कई आलाधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक, सीएम गहलोत वर्चुअल बैठक में सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से उनके इलाकों में हो रहे अपराध और अपराधों की रोकथाम के लिए किए जा रहे कामकाज की जिलेवार वन टू वन फीडबैक लेंगे। इसके अलावा भू माफिया, मादक पदार्थ तस्करों पर सख्ती बरतने के साथ ही महिला अपराधों की रोकथाम को लेकर भी चर्चा करेंगे।

इस बीच, आपको यह भी बता दें कि धौलपुर जिले के बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को कुख्यात डकैत जगन गुर्जर की ओर से जान से मारने की धमकी देने के बाद मामला प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे लेकर खुद विधायक गिराज मलिंगा ने मंगलवार रात सीएम गहलोत से मुलाकात कर घटनाक्रम से अवगत करवाया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |