अवैध डोडा पोस्त सहित तीन तस्करो को दबोचा - Khulasa Online अवैध डोडा पोस्त सहित तीन तस्करो को दबोचा - Khulasa Online

अवैध डोडा पोस्त सहित तीन तस्करो को दबोचा

, बीकानेर। जिले की कोलायत व नापासर पुलिस ने अवैध नशे पर कार्रवाई करते हुए तीन तस्कर सहित एक सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है। कोलायत पुलिस के अनुसार सांखला फांटे के पास पुलिस नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पीठ पर बैग लिये हाइवे रोड पर जाता दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने रुकवाया और बैग की तलाशी ली। बैग में 10 किलो डोडा पोस्त मिला। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अनुसार आरोपी की पहचान सिरसा जिला के राणीया पुलिस थाना क्षेत्र निवासी जसपाल सिंह उम्र 33 साल के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच बज्जू थानाधिकारी बलवंत राय को सौंपी।

इसी तरह नापासर पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त पर कार्रवाई करते हुए दो तस्कर व एक सप्लायर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 18 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त व एक बोलेरो गाड़ी जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के अनुसार 25 जनवरी की रात को नाकाबंदी के दौरान नापासर गोचर भूमि के पास एक बोलेरो गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली गई। गाड़ी में 18 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने गाड़ी में सवार गुंसाईसर निवासी ओमप्रकाश पुत्र मांगीलाल जाट व 931 आरडी मोडायत निवासी मांगीलाल पुत्र बनवारीलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच थानाधिकारी गंगाशहर को सौंपी गई। उसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर डोडा पोस्त की सप्लाई करने वाले आरोपी रामपुरा गली नंबर 09 निवासी अनिल बिश्नोई पुत्र रामनिवास बिश्नोई को गिरफ्तार किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26