सीएम गहलोत ने देर रात किए 25 आरएएस अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी सूची

सीएम गहलोत ने देर रात किए 25 आरएएस अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी सूची

जयपुर: राज्य सरकार ने बुधवार देर रात 25 आरएएस अधिकारियों के तबादले (RAS officers transferred in Rajasthan) किए हैं. राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से जारी किए गए तबादला आदेशों में एक बार मंत्रियों को पसंदीदा अफसर मिले हैं. हालांकि मंत्री बदलने पर 1 अफसर को खामियाजा उठाना पड़ा है. परसादीलाल मीणा के आबकारी मंत्री बनने के बाद सुनील भाटी की जिला आबकारी अधिकारी, जयपुर की प्राइम पोस्टिंग से विदाई हुई है. अब उनकी जगह मातादीन मीणा को जिला आबकारी अधिकारी जयपुर पद पर लगाया गया है.

16 दिनों के बाद 4 नए मंत्रियों को ही विशिष्ट सहायक मिल पाए:
16 दिनों के बाद 4 नए मंत्रियों को ही विशिष्ट सहायक मिल पाए हैं. 8 नए मंत्रियों को अभी भी विशिष्ट सहायक नहीं मिले हैं. नए मंत्रियों की पसंद के अनुसार ही उनको निजी स्टाफ और विभागों के अफसरों की अदला बदली हो रही है. यही कारण है कि अभी नए बने 8 मंत्रियों के विशिष्ट सहायक लगना बाकी है. जाहिदा खान, बृजेन्द्र ओला, गोविंद राम मेघवाल, रामलाल जाट, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, हेमाराम चौधरी, शकुंतला रावत और राजेन्द्र गुढ़ा को अभी विशिष्ट सहायक नहीं मिला. कार्मिक सचिव की ओर से जारी आदेश में जयपुर समेत अन्य जिलों में कार्यरत अफसर भी शामिल हैं. यहां देखें- पूरी सूची

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |