
CM गहलोत ने श्रीडूंगरगढ़ के लिए की ये बड़ी घोषणा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ (भंवर लाल जोशी) 3 मार्च 20221 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरक बजट में श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय को पी.जी. स्तर पर क्रमोन्नत करने की घोषणा की है। अब क्षेत्र के सैंकड़ो विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर के लिए बीकानेर, चूरू या अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा और श्रीडूंगरगढ़ में ही अपनी पीजी की डिग्री पूरी कर सकेंगे। गहलोत ने आज विधानसभा में गत आम बजट पर जवाब देते हुए श्रीडूंगरगढ़ में उच्च शिक्षा के लिए ये बड़ी घोषणा की है।
श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी लाल महिया ने क्षेत्र वासियों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार जताया। महिया ने कहा कि इस शानदार सौगात के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से ये मांग उठाई जा रही थी व श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के पीजी में क्रमोन्नत होने पर तहसील क्षेत्र के हजारों विद्यार्थियों विशेषकर छात्राओं को बहुत लाभ होगा और वे उच्च शिक्षा का स्वप्न पूरा कर सकेगी ।


