
बीकानेर के तस्कर से मिला था सुराग, पूरे प्रदेशभर में पहुंचाता था नशे की खेप, दबिश देकर पकड़ा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नागौर पुलिस ने स्मैक तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए झालवाड़ से स्मैक सप्लायर जगदीश पुत्र प्रभूलाल तंवर निवासी कंवरपूरा थाना घाटोली को पकड़ा है। पकड़ा गया स्मैक सप्लायर जगदीश ही पूर्व में पकडे गए किशोर कुमार पुत्र भीखाराम विश्नोई (30) निवासी बज्जू बीकानेर व सप्लायर रंगलाल सहित एमपी और राजस्थान के कई सप्लायरों को स्मैक की खेप पहुंचा रहा था। इसके बाद ये खेप नागौर सहित अन्य कई जिलों में पहुंच रही थी।
पूर्व में झालावाड़ से ही गिरफ्तार कर लाये गए सप्लायर रंगलाल की निशानदेही पर सदर एसएचओ अंजू कुमारी के नेतृत्व में नागौर पुलिस दुबारा झालावाड़ गई और भालता घाटोली थाने के गांव कंवरपूरा से मुख्य सप्लायर जगदीश तंवर को उसके घर दबिश देकर पकड़ लिया। इसके बाद आज आरोपी जगदीश तंवर को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 12 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
5 दिन पहले पकड़े गए स्मैक सप्लायर रंगलाल से लगा सुराग
10 दिन पहले कोतवाली स्॥ह्र बृजेन्द्र सिंह ने पुलिस जाब्ते के साथ शहर के नजदीक अठियासन गांव की ढाणी में दबिश देकर स्कॉर्पियो बैठे किशोर कुमार पुत्र भीखाराम विश्नोई (30) निवासी बज्जू बीकानेर सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया था। आरोपी स्मैक बेच रहे थे। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 305 ग्राम स्मैक व पांच जि़ंदा कारतूसशुदा एक लोडेड पिस्तौल भी बरामद की थी। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट मे मामला दर्ज कर जांच सदर थाना पुलिस को सौंपी गई थी। इसके बाद गिरफ्तार दोनों आरोपियों की निशानदेही पर बड़े स्मैक सप्लायर रंगलाल को झालावाड़ से पकड़ा गया था। अब स्मैक सप्लायर रंगलाल की निशानदेही पर झालावाड़ से स्मैक सप्लायर जगदीश तंवर को गिरफ्तार किया गया है।


