
बीकानेर में जमकर बरसे बादल घरों में घुसा पानी, रास्ते में दो फीट पानी भरने से आवागमन बंद






बीकानेर। सिंजगुरू गांव में बारिश का पानी घरों में घुस गया। दलित बस्ती में घरों में निवास करने वाले लोगों का आना जाना बंद हो गया था और ग्रामीण परेशान हो रहे थे।पानी की निकासी नहीं होने के कारण घरों में आने-जाने खाने-पीने और इमरजेंसी सेवा का लाभ लो को नहीं पहुंच पा रहा था। पूर्व सरपंच अक्षय सिंह सिंजगुरु ने प्रशासन से पानी निकालने केलिए मोटर पम्प उपलब्ध करवाने की मांग की। नोखा शहर के अलावा आसपास के गांवों में भी बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है।


