
ठंड से ठिठुरते आवारा बेघर गायों व बछड़ों को पहनाया वस्त्र






नोखा। (पुखराज शर्मा) करणी जीव जंतु कल्याण संस्थान के तत्वाधान में नोखा में ठंड से ठिठुरते हुए आवारा बेघर गायो तथा बछड़ों और बछडियो को शीतकालीन वस्त्र पहनाए गए। संस्थान के संस्थापक डॉक्टर भवानी जालप ने बताया कि इस कंपकंपाती ठंड में बेजुबान जानवरों का सहारा बनने की एक छोटी सी पहल की है ताकि ठंड से होने वाली मौतों से बचाया जा सके। तथा संस्था के कानूनी अधिवक्ता डॉक्टर देवेन्द्र प्रसाद पटीर ने बताया कि अपने पालतू पशु का परित्याग करना तथा किसी भी पशु को भोजन, पानी,आश्रय देने से मना करना एक कानूनन दंडनीय अपराध है तथा ऐसा करने से बचे । तथा संस्थान ने अभी तक 300 से अधिक आवारा पशुओं को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाई है। कार्यक्रम के दौरान 75 आवारा पशुओं को वस्त्र पहनाए गए। इस अवसर पर पशु मित्र सुनील बिश्नोई, संदीप चोरडिया, राजकुमार, गजेंद्र सारस्वत ,मनोज लखारा, अशोक सैन ,विक्रम प्रजापत ,सचिन भागॆव, राधेश्याम करवा, हरिशंकर, गजेंद्र प्रजापत आदि उपस्थित रहे।


