राज्य में भयंकर बिजली संकट और प्रतिदिन बिजली कटौती के ख़िलाफ़ शहर भाजपा का विरोध प्रदर्शन - Khulasa Online राज्य में भयंकर बिजली संकट और प्रतिदिन बिजली कटौती के ख़िलाफ़ शहर भाजपा का विरोध प्रदर्शन - Khulasa Online

राज्य में भयंकर बिजली संकट और प्रतिदिन बिजली कटौती के ख़िलाफ़ शहर भाजपा का विरोध प्रदर्शन

बीकानेर. राजस्थान की अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों और कुप्रबंधन के कारण प्रदेश में गहराए भयंकर बिजली संकट और प्रतिदिन बिजली कटौती के निर्णय के विरोध में प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत शहर भाजपा बीकानेर द्वारा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रात:काल सांगलपुरा जयपुर रोड स्थित जोधपुर विद्युत वितरण निगम जीएसएस कार्यालय में जोरदार विरोध प्रदर्शन और आक्रोश व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय मुख्य अभियंता को ज्ञापन दिया गया । कार्यक्रम में प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और बीकानेर संभाग प्रभारी श्री माधोराम चौधरी भी उपस्थित रहे। विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर भाजपा के जिला.मंडल. मोर्चा. विभाग.प्रकोष्ठ पदाधिकारियोंए पार्षदों और अन्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

भाजपा जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने बताया कि शहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय मुख्य अभियंता श्री मनसाराम मीणा के चैम्बर में बिजली कटौती और विभाग की नाकामियों के खिलाफ़ कड़ा विरोध दर्ज करवाते हुए मुख्य अभियंता को उनके कार्यालय से बाहर ले जाकर कड़ी धूप में बिठाते हुए जबरदस्त नारेबाजी के बाद ज्ञापन दिया।

ज्ञापन देने से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग कार्यालय के गेट के आगे हाथों में तख्तियां और भाजपा के झंडे लेकर मुख्यमंत्रीए ऊर्जा मंत्री और बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ सभा भी आयोजित की।

 

सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और बीकानेर संभाग प्रभारी श्री माधोराम चौधरी ने राज्य की कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों और कुप्रबंधन के कारण जनता का हर वर्ग त्रस्त है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए सुबह उठते ही केवल और केवल केंद्र की श्री नरेंद्र मोदी सरकार पर दोषारोपण करते हैं।

चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली संकट के समाधान के लिए समय रहते कोयले की व्यवस्था के साथ ही सौर और पवन ऊर्जा आपूर्ति के लिए भी कंपनियों से समझौता नहीं किया और प्रदेश में बन रही अक्षय ऊर्जा की दूसरे राज्यों में आपूर्ति की जा रही है। राज्य की बदहाल आर्थिक स्थिति के लिए राज्य सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार बताते हुए चौधरी ने कहा कि कोयले आपूर्ति के लिए भी भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है।

उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में मंत्रियों और विधायकों को लूट की खुली छूट दी जा रही है। बिजली कटौती के कारण नहर का पानी खेतों तक नहीं पहुंच रहा है और पशुधन का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राज्य सरकार के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करते हुए आंदोलन के लिए तैयार हैं।

 

भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार केवल और केवल आरोप.प्रत्यारोप लगाने में व्यस्त है और कांग्रेस की स्वयं की ही छत्तीसगढ़ सरकार ने भी राजस्थान सरकार को कोयला देने से मना कर दिया है क्योंकि आर्थिक स्थिति पूरी तरह से बदहाल है।

सिंह ने कहा कि कहा कि कोल इंडियाए बिजली कंपनियों और वितरण कंपनियों को भुगतान नहीं होने की स्थिति में उन्होंने भी सुचारू आपूर्ति के लिए हाथ खड़े कर दिए हैं। राज्य सरकार की नाकामी का हाल यह है कि कांग्रेस के विधायक और नेता भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को भी भ्रष्ट बता रहे हैं तथा अधिकारी और नेता एक दूसरे को भ्रष्ट साबित करने में लगे हैं।

 

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉण् सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार झूठे वादों की सरकार है और आमजन को बरगलाकर सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी को जनता आगामी विधानसभा चुनाव में आइना दिखा देगी।

जिला महामंत्री अनिल शुक्लाए मोहन सुराणा और युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वेद व्यास ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा की भीषण गर्मी और परीक्षाओं के समय में राज्य सरकार की नाकामियों का फल आम जनता और विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है।

शुक्रवार के विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष और संभाग प्रभारी माधोराम चौधरीए भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंहए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष डॉण्सत्यप्रकाश आचार्यए जिला महामंत्री मोहन सुराणाए अनिल शुक्लाए नरेश नायकए अविनाश जोशीए अशोक प्रजापतए गोकुल जोशीए मनीष आचार्यए कौशल शर्मा प्रोमिला गौतमए अजय खत्रीए नरसिंह सेवगए जेठमल नाहटाए मुकेश ओझाए चंद्रप्रकाश गहलोतए कमल आचार्यए दिनेश महात्माए देवकिशन मारूए वेद व्यासए श्यामसुंदर चौधरीए राजाराम सींगड़ए सोहनलाल चांवरियाए सुमन छाजेड़ए डॉण् सिद्धार्थ असवालए सोहन सिंह पडिहारए विजय कोचरए भारती अरोड़ाए राधा खत्रीए ज्योति विजयवर्गीयए दीपक यादवए मोहन सिंह राठौड़ए शिव मेघवालए कपिल स्वामीए रामपाल सेनए विमल पारीकए मनोज पुरोहितए संजय गुप्ताए धर्मेंद्र सिंह सोलंकीए मघाराम नाईए अनिल हर्षए प्रेम गहलोतए पुखराज स्वामीए दीपक यादवए ऋषि पारीकए निशांत गौड़ए भगवती स्वामीए अर्जुन प्रजापतए गिरिराज सिंह चारणए विक्रम कुमावतए अशोक शर्माए तरुण स्वामीए युवराज व्यास आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26