लॉरेन्स गैंग के हार्डकोर अपराधी सचिन को चूरू पुलिस ने किया गिरफ्तार, कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में किया पेश, दो दिन के रिमांड पर - Khulasa Online लॉरेन्स गैंग के हार्डकोर अपराधी सचिन को चूरू पुलिस ने किया गिरफ्तार, कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में किया पेश, दो दिन के रिमांड पर - Khulasa Online

लॉरेन्स गैंग के हार्डकोर अपराधी सचिन को चूरू पुलिस ने किया गिरफ्तार, कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में किया पेश, दो दिन के रिमांड पर

खुलासा न्यूज। चूरू की कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के गुर्गे सचिन जाट को फिरौती और लूट के एक मामले में पंजाब की रोपड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हार्डकोर अपराधी सचिन जाट को बुधवार दोपहर कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

कुख्यात अपराधी सचिन जाट उर्फ सचिन भिवानी को बुधवार दोपहर हाई सिक्योरिटी के बीच महिला थाना से कोर्ट में लाया गया, जहां सीजेएम कोर्ट ने आरोपी सचिन जाट को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच कर रहे कोतवाली सीआई मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि हरियाणा के बोहल निवासी सचिन जाट उर्फ सचिन भिवानी को पंजाब के रोपड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था। मोयल टायल्स फिरौती मामले में आरोपी सचिन जाट ने शोरूम मालिक साजीद खान की कनपटी पर पिस्टल लगाकर संपत नेहरा से वीडियो कॉल पर बात करवाई थी। वहीं, वारदात को अंजाम देने के लिए काम में ली गई क्रेटा गाड़ी भी सचिन जाट की थी।

वहीं, जाते समय दस हजार रुपए भी लूटकर ले गए थे। आरोपी पर अपहरण, लूट, फिरौती और हत्या जैसे संगीन करीब 17-18 मामले दर्ज हैं। सीआई मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि वर्ष 2017 में राजगढ़ के महाराणा प्रताप चौक में ज्वेलर्स की दुकान में लूट का मुख्य आरोपी है, जिससें कोर्ट ने इसको दस साल की सजा सुनाई थी। वह इस मामले में बेल पर चल रहा था। इसके अलावा झुंझुनूं में अपहरण, सीकर में राजू ठेहट मर्डर में काम में ली गई क्रेटा गाड़ी सचिन की थी। जयपुर के कालवाड़ में किडनैपिंग व फिरौती का मामले में भी आरोपी है। उन्होंने बताया कि पंजाब की गुरु गोविन्द सिंह जेल में गत दिनों में सचिन ने डबल मर्डर भी किया था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26