चुनने जीवनसाथी चला,युवती पड़ गई गले,अश्लील विडियो कर रही है ब्लैकमेल - Khulasa Online चुनने जीवनसाथी चला,युवती पड़ गई गले,अश्लील विडियो कर रही है ब्लैकमेल - Khulasa Online

चुनने जीवनसाथी चला,युवती पड़ गई गले,अश्लील विडियो कर रही है ब्लैकमेल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शादी की चाह लिये एक युवक द्वारा सोशल साईटस के जरिये युवती चुनना भारी पड़ गया। जिसके चलते बीकानेर के एक युवक को हनी ट्रेप का शिकार होना पड़ा। मामला गंगाशहर थाना इलाके का है। जहां एक युवक जीवन साथी डॉट कॉम के भरोसे अपने जीवन संगनी को तलाशने चला था और उसी ने अश्लील विडियो के जरिये युवती ने युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। मामले के अनुसार गंगाशहर निवासी 30 वर्षीय युवक ने जीवनसाथी की तलाश हेतु जीवनसाथी डॉट कॉम में रजिस्ट्रेशन किया था। यहां उसका संपर्क मुंबई निवासी 22 वर्षीय युवती से हुआ। दोनों के बीच चैट,कॉल व वीडियो कॉल होने लगे। करीब डेढ़ माह में रिश्ता प्रेम से होते हुए सीमाएं पार कर गया। दोनों ने विवाह तय होने से पहले वीडियो कॉल पर मर्यादाएं लांघ दी। सूत्रों के मुताबिक वीडियो कॉल पर मर्यादाएं लांघने के बाद युवती द्वारा युवक को ब्लैकमेल किया जाने लगा। युवक को अंदाजा ही नहीं था कि वह हनी ट्रैप का शिकार हो जाएगा। युवती ने युवक का अश्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर लिया तथा उसे वायरल कर बदनाम करने की आड़ में पैसों की मांग करने लगी। परेशान युवक मामला निपटाने के लिए युवती से मुंबई मिलने भी गया, दोनों के बीच हुई मीटिंग के बाद युवक ने कुछ दिनों में पैसे देने की बात कही। इसी बीच दोस्त की सलाह पर युवक ने पुलिस से संपर्क साधा। पुलिस की सलाह पर युवक ने युवती को कड़े लहजे में पैसे देने से इंकार करते हुए कुछ भी करने की छूट दे दी तथा फोन नंबर ही बंद कर लिए। जानकारी के अनुसार एकबारगी युवक को राहत मिल गई है, हालांकि कहीं ना कहीं युवक अभी भी डरा हुआ है। बता दें कि युवक बीकानेर से बाहर नौकरी करता है तथा वहां की पुलिस को ही उसने शिकायत की थी।इस मामले ने जीवनसाथी डॉट कॉम जैसी वैवाहिक वेबसाइट की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26