Gold Silver

बीकानेर में चिंकारा हिरण का शिकार,मांस छोड़कर आरोपी हुए फरार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के पांचू थाना के निकटवर्ती गांव ढिंगसरी गांव में चिंकारा हिरण के शिकार का मामला सामने आया है ।इस मामले में चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ढिंगसरी निवासी अशरफ खान और उसके साथी हिरण का शिकार कर ले जा रहे थे। उसी समय गांव के ही जयपाल, प्रेमचंद, संजय और अनिल को शक होने पर आरोपी अशरफ को रोक कर पूछताछ की तो आरोपी अशरफ हिरण मांस को वहीं छोड़कर फरार हो गये। इन चारों ग्रामीणों की सूचना पर जीव रक्षा संस्था के अध्यक्ष मोखराम धारणीयां ने वन विभाग थाना पांचू को सूचित किया ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौके से व हिरण का शव, हथियार बरामद कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26