
बारिश से बढ़ी ठिठुरन, कक्षा 1 से 8 तक तीन दिन का अवकाश घोषित





खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। बीकानेर सहित प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को हुई बारिश से सर्दी का असर बढ़ गया। जिले में दिनभर सुबह से लेकर शाम तक तेज बौछारें गिरी। ठिठुरन बढऩे से हनुमानगढ़ में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने जिले में इन कक्षा वर्गों के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 06 जनवरी से 08 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है। इस दौरान स्टॉफ को निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहने के आदेश भी दिये गये हैं। हालांकि अभी तक बीकानेर में कलक्टर ने कोई छुट्टी के आदेश जारी नहीं किए है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



