राजस्थान के बच्चों ने बना लिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में मिली जगह

राजस्थान के बच्चों ने बना लिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में मिली जगह

जयपुर. 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान में देशभक्ति के गीत गाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। सुबह सवा दस बजे से 10 बजकर 40 मिनट तक प्रदेशभर में एक करोड़ स्कूली छात्र एक साथ राष्ट्रभक्ति के गीत गाए। मुख्य कार्यक्रम जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हुआ। जहां 26,000 स्कूली बच्चों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहेंगे। बच्चों की इस उपलब्धि को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह दी गई है।

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने बताया कि प्रदेश के 67ए000 सरकारी और 50ए000 प्राइवेट स्कूलों को इसमें शामिल किया गया था। जिनमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढ़ने वाले लगभग एक करोड़ बच्चों ने एक साथ 25 मिनट तक राष्ट्रभक्ति से जुड़े 6 गीत गाए। गोयल के मुताबिक पूरे राजस्थान में यह एक ही समय पर एक सुर और लय के साथ गाए गए।

राजस्थान में 25 मिनट तक ये छह गीत गाए गए
राष्ट्रगीत वन्देमातरम
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
आओ बच्चों तुम्हें दिखाए झांकी हिंदुस्तान की
झंडा ऊंचा रहे हमारा
हम होंगे कामयाब हम होंगे कामयाब
राष्ट्रगान जन गण मन

बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर.घर तिरंगा लगाने के साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा राष्ट्रीय गीत गाकर स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जाएगा। इसके लिए प्रदेशभर में जहां.जहां 15 अगस्त पर झंडा लहराया जाता है। उन्हीं स्थानों के साथ बड़े मैदान और गार्ड में स्कूली छात्र राष्ट्रीय भक्ति से जुड़े गीत गाते नजर आए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |