गांवों में शिक्षकों के पद खाली, तालाबंदी से पढ़ाई हो रही बाधित - Khulasa Online गांवों में शिक्षकों के पद खाली, तालाबंदी से पढ़ाई हो रही बाधित - Khulasa Online

गांवों में शिक्षकों के पद खाली, तालाबंदी से पढ़ाई हो रही बाधित

बीकानेर. बीकानेर जिले में इनदिनों ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों में तालाबंदी की जा रही है इससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि गांवों की स्कूलों में तीन या चार शिक्षक के भरोसे ही चल रहे है इससे पढ़ाई नहीं हो रही है। जिले के सरहदी इलाकों के हालात तो यह है कि कई स्कूलों में एक या दो शिक्षक ही काम रहे है। शिक्षक इन ग्रामीण इलाकों की स्कूलों में जाने के लिए इच्छूक भी दिखाई नहीं देते है ऐसे में वे शहर के आस-पास की स्कूलों में प्रतिनियुक्ति व ट्रांसफर करवा लेते है इससे दूर-दराज की ग्रामीण इलाकों की स्कूलों में पढ़ाई बाधित होती है।

नोखा के मुंदड़ गांव की राउमावि में तालाबंदी की गई। विद्यालय में रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर तालाबंदी की। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन दिया था, लेकिन मांगे पूरी नहीं होने के कारण तालाबंदी की गई। स्कूल में 225 छात्रों पर केवल चार अध्यापक नियुक्त है।

सरहद के नजदीकी स्कूलों में बुरा हाल है। शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए है। शुक्रवार को सुबह राजकीय माध्यमिक विद्यालय चार बीजीएम भागू में तालाबंदी और धरना प्रदर्शन किया गया। शिक्षकों की कमी को लेकर अनिश्चितकालीन धरना लगाया गया है। एसएमसी व ग्रामीणों ने तालाबंदी की और ग्रामीणों के साथ विद्यार्थी भी धरने पर बैठे हुए है। अगर शिक्षकों के पद नहीं भरे गए तो तालाबंदी जारी रहेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26