
मुख्यमंत्री का पुतला जलाया, निर्भया को इंसाफ देने की मांग






श्रीडूंगरगढ़. भंवर लाल जोशी. अलवर जिले में मूक बधिर बालिका के साथ हुई दरिंदगी से आम आदमी के मन में पीड़ा, ग्लानि, क्रोध के भाव है और आज श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले युवाओं ने सीएम का पुतला जलाया तो यहां से गुजरने वाले लोग प्रदर्शन में शामिल हुए व निर्भया को तुरंत इंसाफ दिए जाने की पैरवी की। बता देवें मंगलवार शाम लहूलुहान बालिका पुलिया पर मिली थी व अभी तक बर्बर अपराधियों का पता पुलिस नहीं लगा पाई है। इस घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मसार किया व अनेक स्थानों व संगठनों से प्रतिक्रियाएं आई है। श्रीडूंगरगढ़ में कार्यकर्ताओं ने मैन बाजार में विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया व कांग्रेस सरकार के तंत्र को भ्रष्ट बताते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन प्रारंभ भाजपा ने किया परंतु आमजन ने इसे समर्थन दिया। इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत, महामंत्री प्रदीप जोशी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणीयाँ, भाजयुमो अध्यक्ष महेन्द्र राजपूत, पार्षद पवन उपाध्याय, वेदप्रकाश शर्मा, विष्णु वाल्मीकि, अमित पारीक, प्रताप सिंह, अनिल वाल्मीकि, उमाशंकर लालवानी, निखिल दुबे सहित बड़ी संख्या में युवा एकत्र हो गए व इंसाफ के लिए आवाज उठाई।


